logo

पलामू में कार से मिली 225 लीटर अवैध देशी शराब, पुलिस जांच में जुटी 

TANAKA.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पलामू पुलिस को बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम देवरी कला से एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार में अवैध देशी शराब लोड कर दंगवार के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों की इसकी जानकारी दी गयी। इसके बाद पुलिस बल दंगवार ओपी से जपला की ओर मामले का सत्यापन करने पहुंची। 

ग्राम नदियाइन के पास संदिग्ध वाहन को सड़क किनारे खड़ा पाया गया। वाहन की जांच के दौरान गेट और डिक्की खुला हुआ पाया गया। मौके पर 2 स्वतंत्र साक्षियों की उपस्थिति में वाहन की तलाशी ली गई। वाहन में 30 कार्टून देशी शराब लोड पाया गया। प्रत्येक कार्टून में 300 एमएल की 25 पारदर्शी प्लास्टिक बोतलें थीं, जिन पर "टनाका देशी शराब" लिखा था। कुल 750 बोतल (300 एमएल प्रति बोतल) बरामद की गईं, जो लगभग 225 लीटर शराब है। 

वाहन और अवैध शराब को जप्त कर दंगवार ओपी में सुरक्षित रखा गया। इस संबंध में हुसैनाबाद थाना कांड संख्या-237/2024, दिनांक 20.11.2024, धारा 274/275/292 बीएनएस एवं 47(a) उत्पाद अधिनियम के तहत स्वीफ्ट डिजायर कार (रजिस्ट्रेशन संख्या: JH01BE 3770) के मालिक, चालक और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News Palamu News Palamu Hindi News Illegal Liquor