द फॉलोअप डेस्क, रांची
बगैर टिकट के सफर करने वालों पर रांची रेलवे ने टिकट चेकिंग अभियान चलाकर बड़ी कार्यवायी की है. बुधवार को रांची रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे दण्डाधिकारी (Railway Magistrate) अक्षय गर्मा के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान रांची स्टेशन से टांगर बसली स्टेशन तक यह अभियान चला. जिसमें 200 यात्रियों पर जुर्माना लगाते हुए 62,500 रुपया वसूला गया. बता दें कि यात्री अपने साथ लिए लगेज (बिना बुक किये हुए सामान) पर भी 2500 रुपया का जुर्माना वसूला गया. वहीं महिला बोगी में अनाधिकृत रूप से 34 यात्री बैठे हुए पाए गए. जिनसे भी जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा अनाधिकृत पार्किंग पर खड़े 12 वाहन और Treers pan के रूप में 18 व्यक्ति पकड़े गए. जिनसे भी 1700 और 1800 रूपये जुर्माना वसूला गया.
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N