logo

 झारखंड के 18 IPS को DIG रैंक में मिलेगी प्रोन्नति, ये चर्चित नाम शामिल

ips_to_dig.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के 18 IPS को DIG रैंक में प्रोन्नति मिलेगी। जिसके बाद कई जिलों के कप्तान बदल जाएंगे। नए साल के पहले सप्ताह तक इनकी सूची जारी हो जाएगी। वहीं, डीआईजी रैंक में भारी संख्या में अफसरों की प्रोन्नति हो रही है, ऐसे में रेंज में कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है। इस सूची में कई चर्चित नाम भी शामिल है। इसमें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में तैनात अनूप टी मैथ्यू, बीपीआरएनडी में तैनात क्रांति कुमार गडिदेशी का नाम शामिल है। 


किन अफसरों को मिलेगी प्रोन्नति
डीआईजी ए। विजयलक्ष्मी, एसीबी डीआईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, दुमका डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, स्पेशल ब्रांच के डीआईजी माइकल राज एस और हजारीबाग के डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह आईजी रैंक में प्रोन्नत होंगे। वहीं 2009 बैच के आईपीएस और धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार को भी डीआईजी रैंक में प्रोन्नति मिलेगी।


2010 बैच के आईपीएस बनेंगे डीआईजी
 2010 बैच के एसपी रैंक के अधिकारियों को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति मिलने वाली है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात पी। मुरूगन को प्रोफार्मा प्रोन्नति मिलेगी। जबकि सीआईडी एसपी कार्तिक एस, एटीएस एसपी सुरेंद्र कुमार झा, जैप 1 कमांडेंट वाईएस रमेश, हजारीबाग एसपी चोथे मनोज रतन, सीआईडी एसपी संध्या रानी मेहता, स्पेशल ब्रांच एसपी कुसुम पुनिया, जैप 4 कमांडेंट अश्विनी कुमार सिन्हा, शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, साहिबगंज एसपी नौशाद आलम और जैप 10 कमांडेंट धनंजय कुमार सिंह डीआईजी रैंक में प्रोन्नत हो जाएंगे।