logo

बंद समर्थकों से निपटने के लिए रांची में 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती, पूरे राज्य में 5000

JAWAN4.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
नियोजन नीति के खिलाफ छात्रों की तरफ से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। 17 अप्रैल से छात्रों ने तीन दिवसीय आंदोलन की शुरुआत की है। आज आंदोलन का तीसरा दिन है। आज झारखंड बंद रखने का ऐलान झारखंड से स्टूडेंट यूनियन की तरफ से किया गया है। एक तरफ जहां बंद को लेकर छात्र मजबूती से सड़कों पर डटे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ राज्य पुलिस भी अपनी तैयारी के साथ जगह-जगह तैनात है। सिर्फ राजधानी रांची की बात करें तो बंद समर्थकों से निपटने के लिए 1500 जवानों की तैनाती की गई है। वहीं पूरे राज्य में 5000 फोर्स को बंद से निपटने के लिए लगाया गया है।

पुलिसकर्मियों के साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स, इको, एसआईआरबी, आईआरबी, जैप-10 की महिला पुलिस, होमगार्ड, टियर गैस टीम, वाटर कैनन, वज्र वाहन को भी लगाया गया है। रांची में करीब 12 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर और कई दरोगा भी तैनात हैं। इसके अलावा मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया है। बता दें कि 17 अप्रैल को छात्रों ने सीएम आवास का घेराव किया था, वहीं 18 अप्रैल को मशाल जुलूस निकालकर सरकार के 60/40 नियोजन नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। बता दें कि मेन रोड, रातू रोड, लालपुर, कचहरी इन सभी क्षेत्रों की दुकानें लगभग बंद हो गई हैं। इन रूटों पर ऑटो, ई-रिक्शा भी नहीं चल रहा है। सुबह के वक्त में लोग अपने दफ्तर जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करते हैं। आज ऑटो, रिक्शा, सिटी बस नहीं मिलने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालांकि लोग अपने प्राइवेट वाहन का इस्तेमाल कर रहे हैं। बंद करने वाले छात्रों ने आज सुबह मोरहाबादी में सब्जी दुकानदारों को भी दुकान बंद रखने का आग्रह किया है। सुबह-सुबह वह दुकान बंद कराने भी पहुंचे थे। समर्थकों को सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने खदेड़ा है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT