logo

झारखंड हाईकोर्ट के 14वें चीफ जस्टिस बने संजय कुमार मिश्र, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

oath.jpg

द फॉलोअप डेस्क
नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्र (Sanjay Kumar Mishra) ने झारखंड हाईकोर्ट के 14 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लिया। उन्हें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (Governor CP Radhakrishnan) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के बिरसा मंडप में हुई। उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, स्पीकर रविंद्र नाथ महतो और मंत्री मिथिलेश ठाकुर मौजूद रहें। कई जस्टिस और स्टेट बार काउंसिल के पदाधिकारी भी राजभवन पहुंचे। DC,SSP सहित वरीय पदाधिकारी भी पहुंचे।

पुराने केस को देंगे ज्यादा महत्व 

शपथ ग्रहण के बाद चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र ने कहा कि वह पुराने केस को ज्यादा महत्व देंगे। उन्होंने कहा कि गरीब तबके और पिछड़े जाति के लोगों को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। हर मामले पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अपनी बात को अंत करते हुए चीफ जस्टिस ने जय मातृभूमि, जयय झारखंड कहकर किया।

दिल्ली विश्वविद्यालय से LLB की पढ़ाई पूरी की

चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र इससे पहले उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं। इनके पिता का नाम मारकंडा मिश्रा और माता का नाम ज्योतिर्मयी मिश्रा है। उन्होंने पृथ्वीराज हाई स्कूल बोलांगिर से हायर सेकेंडरी की परीक्षा 1977 में उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने 1982 में राजेंद्र कालेज से बीकॉम ऑनर्स पूरा किया। दिल्ली विश्वविद्यालय से एमकाम करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से LLB की पढ़ाई पूरी की।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT