रांचीः
गणतंत्र दिवस के इस पावन मौके पर रांची का मोराहबादी मैदान पूरा तैयार है। इस मौके पर राज्यपाल रमेश बैस के हाथों रांची के एसएसपी सहित 12 पुलिसकर्मियों को दिया जायेगा वीरता पदक। साथ ही आपको यह भी बता दें कि मोरहाबादी मैदान में 26 जनवरी के दिन वीरता पदक के साथ कई अन्य पदक व मेडल कुल 23 पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों को विभिन्न श्रेणियों में राज्यपाल के हाथों दिया जायेगा।
विभिन्न पदक व मेडल
जिस वीरता पदक को साल 2022 में दिया जा रहा है। उस पुलिस वीरता पदक की घोषणा आज से 2 साल पहले की गई थी। राज्यपाल के हाथों गणतंत्र दिवस के मौके पर 12 वीरता पदक के साथ 1 हवलदार को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलेगा। आपको बता दें कि उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए 4 पुलिस अधिकारियों को गृह मंत्री पदक, 6 पुलिसकर्मी-पदाधिकारी को असाधारण आसूचना (खुफिया सूचना) पदक दिया जाएगा।
वीरता पदक के लिए कौन-कौन हैं शामिल
26 जनवरी में पदक के लिए सुरेंद्र कुमार झा (एसएसपी), दीपक कुमार (एसपी), विभाष तिर्की (सहायक समादेष्टा), हेमंत कुमार चौधरी (सिपाही), अजीत कुमार (सिपाही), संजीव कुमार सिंह (सिपाही), शंभू कुमार सिंह (एसडीपीओ), विमलेश कुमार त्रिपाठी (डीएसपी), जुरेंद्र सोय (हवलदार), शशि रंजन कुमार पांडेय (सिपाही) राजेश कुमार साहू (सिपाही) व तासादुक अंसारी (सिपाही) के नाम शामिल हैं।