द फॉलोअप डेस्क
काफी जद्दोजहद के बाद झारखंड प्रशासनिक सेवा के 114 अधिकारियों को मूल कोटि से एसडीएम व समकक्ष रैंक में प्रोन्नति दे दी गयी। इस संबंध में कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा आज अधिसूचना जारी कर दी गयी। कल मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी अधिसूचना जारी करने में हो रहे विलंब को लेकर आज कार्मिक में काफी गहमागहमी रही। झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में भी दिन भर शंका-आशंका का माहौल रहा। लेकिन देर शाम अधिसूचना जारी होने के बाद प्रोन्नति संबंधी सारे सवाल शांत हो गए। प्रोन्नति पानेवालों में जेपीएससी सीमित परीक्षा दो, तीन और चार बैच के अलावा जेपीएससी पांचवीं बैच के कुल 114 अधिकारी शामिल हैं।