द फॉलोअप डेस्क
मानसून को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग ने तैयारी शुरू कर दी। इसको तहत विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने सभी नगर निकायों को निर्देश दिया है की अगले 10 दिनों में नाले-नालियों की तलहटी से सफाई कराई जाए। स्मार्ट सिटी स्थित जुपमी के सभागार में सचिव ने कहा कि बरसात शुरू होने वाली है। नाले-नालियां जाम ना हो। इसलिए सभी निकाय अभियान चला कर 10 दिनों में नालों की सफाई हरहाल में कराएं, ताकि नालियों का कचरा बरसात में सड़क पर नहीं फैलने पाए।
पीएम आवास की प्रगति पर जताई नाराजगी
समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी ) की प्रगति पर सचिव ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा की कार्य पद्धति में बदलाव लाई जाए। टीम गठित कर लाभुकों से आवेदन लिए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि रांची में आवासों की कमी नहीं होने दी जाएगी। 10,000 लोगो के लिए आवास बनाया जाएगा। वहीं, 50 प्रतिशत से कम आवास बनवाने वाले निकायों को काम में तेजी लाने का निर्दश दिया।
तालाब-पार्क वेंडर मार्केट के लिए डीपीआर तैयार
15वें वे वित्त आयोग के तहत शहरों में बनने वाले तालाब, पार्क और वेंडर मार्केट के लिए डीपीआर बनाने के काम में तेजी लेन का निर्देश सचिव ने दिया। उन्होंने कहा की इस कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। अमृत योजना के संबंध में सचिव ने कहा कि जहां टेंडर निष्पादित हो गया है वहां कार्यादेश दे दिया जाए। लेकिन काम मानसून के बाद शुरू कराएं। वहीं, सचिव ने जुडको के अधिकारियों को पेयजलापूर्ति योजनाओ को ससमय पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि काटाटोली फ्लाईओवर के काम को जल्द पूरा कराएं।
शिफ्ट वाईज कराएं अमृत योजना का काम
बैठक में सुडा निदेशक अमित कुमार ने राज्य में चल रही नगर विकास की योजनाओ को गुणवत्ता पूर्वक काम कराने का निर्देश दिया। अमृत योजना का काम शिफ्ट वाईज कराई जाए। बैठक में अपर सचिव मनोहर मरांडी, अपर सचिव ज्ञानेंद्र कुमार, रांची नगर निगम के नगर आयुक्त शशि रंजन, जुडको के परियोजना निदेशक प्रशासन अरविंद मिश्र , डीएमए सहायक निदेशक, परियोजना निदेशक पेयजलापूर्ति रणवीर सिंह और सभी नगर निगम के नगर आयुक्त व निकायों के कार्यपालक और विशेष पदाधिकारी उपस्थित थे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N