logo

JAC बोर्ड के छात्रों का इंतजार खत्म, आज जारी होगा 10वीं का रिजल्ट 

JAC_OFFICE1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। लाखों छात्र और उनके अभिभावक इस नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि रिजल्ट सुबह करीब 11:30 बजे ऑनलाइन वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। अगर आपके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट की सुविधा नहीं है, तब भी आप आसानी से अपना रिजल्ट जान सकते हैं। इसके लिए SMS और डिजीलॉकर जैसे विकल्प उपलब्ध हैं।

SMS से रिजल्ट चेक करने का तरीका

1. अपने मोबाइल का मैसेज बॉक्स खोलें।
2. टाइप करें: JHA10 <स्पेस> रोल नंबर
3. इसे भेजें 5676750 पर।
4. कुछ ही मिनटों में आपके मोबाइल पर रिजल्ट का मैसेज आ जाएगा।

डिजीलॉकर से ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

1. डिजीलॉकर ऐप या वेबसाइट पर जाएं।
2. आधार या मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
3. “Education” सेक्शन में “JAC” विकल्प चुनें।
4. मांगी गई जानकारी भरें और अपनी 10वीं की मार्कशीट डाउनलोड करें।

JAC की वेबसाइट पर भी रिजल्ट रहेगा उपलब्ध
छात्र अपना रिजल्ट निम्न वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं:
 [jacresults.com](http://jacresults.com)
 [jac.jharkhand.gov.in](http://jac.jharkhand.gov.in)
रिजल्ट जारी होते ही इन साइट्स पर काफी ट्रैफिक हो सकता है, इसलिए धैर्य रखें और बार-बार कोशिश करें। JAC की ओर से रिजल्ट घोषित होते ही छात्र अपनी मेहनत का फल देख सकेंगे।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News JAC Board 10th Result