logo

झारखंड में सुधा दूध के दाम में बढ़ेतरी, अब इतने रुपये में मिलागा प्रति लीटर

sudha2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड के लोगों को अब दूध के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। सुधा डेयरी ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपए की बढ़ेतरी कर दी है। अगर कोई रोज एक लीटर दूध लेता है, तो उका मासिक खर्च 60 रुपये तक बढ़ जाएगा। नई दरें 22 मई से लागू हो गयी हैं। 

अब कितना देना होगा?
टोंड दूध- पहले 51 रुपए था, अब 53 रुपए प्रति लीटर
शक्ति दूध- पहले 58, अब 60 रुपए प्रति लीटर
 गोल्ड दूध- पहले 63, अब 65 रुपए प्रति लीटर
 चाय स्पेशल व डबल टोंड दूध- अब 49 रुपए प्रति लीटर
 डिलाइट दूध- अब 63 रुपए प्रति लीटर (2 लीटर के पैक पर अब 124 रुपए)

आधे लीटर पैक भी महंगे
सभी आधे लीटर पैक में 1 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। सिर्फ 200 एमएल के डबल टोंड दूध की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह पैक छात्रों और आम उपभोक्ताओं के लिए पहले की तरह 10 रुपए में मिलेगा। सुधा डेयरी के अधिकारियों के मुताबिक, पशु चारा, ट्रांसपोर्ट और अन्य खर्चों में बढ़ोतरी के कारण यह फैसला लिया गया है। दूध उत्पादक किसान भी कीमत बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इससे किसानों को भी दूध का बेहतर दाम मिलेगा। सुधा के दही, लस्सी, पनीर, पेड़ा और घी जैसे अन्य उत्पादों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News Sudha Milk Price Increase