रांची
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सुनीत शर्मा को राज्य स्तरीय कनेक्ट सेंटर (साथी केंद्र) का प्रभारी नियुक्त किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि झारखंड में कनेक्ट सेंटर की स्थापना केंद्रीय नेतृत्व द्वारा की गई है, जिसका उद्देश्य कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करना और संगठन की जानकारी राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि कनेक्ट सेंटर के सफल संचालन के लिए राज्य प्रभारी, राष्ट्रीय पदाधिकारी को सहयोग करेंगे। इस केंद्र के माध्यम से एक ओर जहां कार्यकर्ता केंद्रीय नेतृत्व से सीधे जुड़ सकेंगे, वहीं दूसरी ओर केंद्रीय नेतृत्व भी जमीनी कार्यकर्ताओं से जरूरी जानकारी लेकर उसी आधार पर कार्यक्रम तय कर सकेगा और उनके प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करेगा। कनेक्ट सेंटर, कार्यकर्ताओं को संगठन से जुड़ी अपनी बातों, सुझावों और भावनाओं को नेतृत्व तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम उपलब्ध कराएगा।