रांची
पंडरा फायरिंग मामले में पुलिस ने SIT का गठन किया है। साथ ही घटना स्थल पर तैनात गश्ती दल के कर्मी और अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि आज दोपहर 12:45 बजे में पंडरा में ओटीसी ग्राउन्ड के पास ICICI बैंक के सामने व्यवसायी नीरज गुप्ता के कर्मी सुमीत गुप्ता नामक व्यक्ति से 03 अपराधकर्मी के द्वारा 13,00,000 रूपया की छिनतई की गयी। छिनतई की घटना में वहीं मौजूद व्यक्ति के द्वारा घटना का विरोध करने पर अपराधकर्मियों ने उन पर फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया। घायल व्यक्ति वर्तमान में ईलाजरत हैं और खतरे से बाहर हैं। घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। कांड का त्वरित उद्भेदन करने, घटना में शामिल अपराधियों की गिफ्तारी के लिए SIT का गठन किया गया है। घटनास्थल क्षेत्र में तैनात गश्ती दल के पदाधिकारी/ कर्मियों को निलंबित किया गया है।