logo

लोहरदगा : डायन बताकर हत्या मामले में 5 को आजीवन कारावास, 12 महिलाएं साक्ष्य के अभाव में रिहा 

court5.jpg

लोहरदगा 
लोहरदगा जिले के कैरो थाना कांड संख्या 30/15 में एडीजे-2 निरजा आशरी की अदालत ने डायन हत्या मामले में पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। वहीं, 12 महिला आरोपितों को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया गया। मामले के अनुसार, कैरो थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बच्चे की मौत के बाद गांव में हकवा हकाया गया। इस दौरान लगभग 500 की संख्या में गांव के पुरुष और महिलाएं लाठी-डंडे के साथ जमा हुए। उन्होंने ओझा-गुनी करने वाले दो ग्रामीणों को गांव के अखाड़े में जमकर पीटा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि हकवा के दौरान घोषणा की गई थी कि जो लोग अखाड़े में नहीं आएंगे, उन्हें 500 रुपये जुर्माना देना होगा। इसी कारण घटना के दिन बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां उपस्थित हुए।


इस मामले में कैरो थाना पुलिस ने 12 महिलाओं समेत 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी। अदालत ने सुनवाई के बाद पांच पुरुष आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, जबकि साक्ष्य के अभाव में 12 महिलाओं को बरी कर दिया गया। मामले में ST 208/15 और ST 100/23 के तहत IPC की धारा 147, 148, 341, 323, 342, 506, और 302 के अंतर्गत सजा और जुर्माना लगाया गया।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest