रांची
वक्फ संशोधन बिल पर आजसू पार्टी के समर्थन और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो के बयान से नाराज़ होकर जिला परिषद सदस्य आदिल अजीम ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि आदिल से पहले आजसू पार्टी के रांची महानगर उपाध्यक्ष मोहम्मद जुबैर आलम भी इस्तीफा दे चुके हैं। आदिल अजीम ने कहा कि यह बिल भारत के मुसलमानों की पीठ में खंजर भोंकने जैसा है और वे इसका कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने पार्टी की केंद्रीय सदस्यता के साथ-साथ तमाम जिम्मेदारियों से खुद को अलग कर लिया है।
अपने बयान में अजीम ने कहा, "मैं वक्फ संशोधन बिल का घोर विरोध करता हूं और इसे मुस्लिम समाज के अधिकारों पर सीधा हमला मानता हूं। ऐसे बिल का समर्थन कर आजसू पार्टी ने समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। मैं पार्टी के केंद्रीय सदस्य पद और अन्य सभी पदों से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं।" पार्टी के इस फैसले से नाराज़गी जताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे समय में सभी सेक्युलर और इंसाफ पसंद लोगों को एकजुट होकर आवाज़ बुलंद करनी चाहिए।