पलामू
चैनपुर-नेउरा रोड की जर्जर स्थिति को देखते हुए रांची की प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने पहल करते हुए निजी खर्च पर जीएसबी (ग्रेनुलर सब-बेस) मंगवाकर सड़क के गड्ढों को भरवाया और मार्ग को समतल करवाया।
इस दौरान उन्होंने कहा, "हमारे सांसद आने वाले हैं। मैं उनसे इस मार्ग की मरम्मत जल्द कराने का अनुरोध करूंगी, ताकि बारिश से पहले यह रास्ता चलने लायक बन सके।" प्रशासन की उदासीनता पर नाराज़गी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, "आखिर क्यों अब तक यह सड़क नहीं बन पाई? अगर नई सड़क नहीं बन रही थी, तो कम से कम जीएसबी डालकर अस्थायी मरम्मत तो की जा सकती थी। धरना-प्रदर्शन और आश्वासन तो बहुत हुए, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। लगता है प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार कर रहा है।"
महापौर ने बताया कि इस विषय को उन्होंने सांसद और वित्त मंत्री दोनों के संज्ञान में रखा है और उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन भी मिला है। उन्होंने दोहराया कि "मैं एक बार फिर सभी संबंधित अधिकारियों से अनुरोध करती हूं कि इस मार्ग का काम जल्द शुरू कराया जाए।"