logo

झारखंड शराब घोटाला : धनंजय कुमार, उमाशंकर सहित 5 को ACB का नोटिस

ACB8.jpg

रांची

झारखंड शराब घोटाले की जांच में तेजी लाते हुए एसीबी ने सोमवार को धनंजय कुमार, उमाशंकर सिंह, छीपिज त्रिवेदी, विनय कुमार सिंह और उपेंद्र शर्मा को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। सभी को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41ए के तहत नोटिस जारी किए गए हैं।
गौरतलब है कि राज्य में शराब घोटाले के इस बड़े मामले में अब तक 33.44 करोड़ रुपये की हेराफेरी सामने आ चुकी है और एसीबी की कार्रवाई जारी है। अब तक इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।


22 मई की रात ज़ियाडा रांची क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक और झारखंड राज्य बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) के तत्कालीन जीएम (ऑपरेशन एंड फाइनेंस) सुधीर कुमार, जेएसबीसीएल के वर्तमान जीएम (फाइनेंस) सुधीर कुमार दास और मार्शन कंपनी के प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह को हिरासत में लिया गया था।
इससे पहले 20 मई को एसीबी ने विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद दोनों को एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 3 जून तक (14 दिन) की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तारी से पहले दोनों अधिकारियों से करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई थी। विनय चौबे फिलहाल रिम्स रांची में इलाजरत हैंं। 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest