logo

राज्यपाल संतोष गंगवार से मिले सीएम हेमंत और कल्पना सोरेन, विदेशी दौरे और निवेश की जानकारी दी  

SANTOSH007.jpg

रांची 
झारखण्ड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने अपने हाल ही के विदेश भ्रमण के दौरान राज्य में औद्योगिक निवेश के लिए किए गए प्रयासों के बारे में राज्यपाल को अवगत कराया। विधानसभा सदस्य कल्पना सोरेन भी इस अवसर पर उपस्थित थीं। उन्होंने भी राज्यपाल से मुलाकात की और अपने विचार साझा किए।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest