logo

BJP की सरकार बना दीजिए, पेपर लीक करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगेः अमित शाह

ोसगू31.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
रांची के होटल रेडिसन ब्लू में भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हेमंत सोरेन को खूब खरी-खोटी सुनाई। अमित शाह ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन ने वादा खिलाफी किया। जो वायदे उन्होंने किए थे, उसे पूरा नहीं किया। अमित शाह ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल के गठबंधन ने वादा किया था कि हर साल 5 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। अमित शाह ने कहा कि हेमंत बाबू आज मैं आपसे हिसाब मांगने आया हूं। आपने हर साल 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। इस हिसाब से राज्य के 25 लाख युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए था। आप 25 लाख छोड़िए, सिर्फ 5 लाख युवाओं की लिस्ट दे दीजिए, जनको आपने इन 5 सालों में नौकरी दी। कहा कि हेमंत सोरेन सरकार से झारखंड के युवा आक्रोशित हैं और आपको ढूंढ़ रहे हैं। 


अमित शाह ने हर साल 1 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने और 2.87 लाख रिक्त सरकारी पदों को भरने का वादा झारखंड की जनता से किया। अमित शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन का 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा फुस्स हो गया। उन्होंने पूछा कि किस मुंह से वोट मांगने जाओगे हेमंत बाबू। साथ ही उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की डिक्शनरी में शर्म नाम की चीज है ही नहीं। इसलिए वे पत्नी के साथ घूम-घूमकर वोट मांग रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि युवा आपको ढूंढ रहा है चुनाव में मैदान में जाइए तो मालूम पड़ेगा कितना आक्रोशित है। मुझे ठीक याद है मैं भी चुनाव के प्रचार में था आपने कहा था सालाना 5 लाख युवाओं को नौकरी नहीं दूंगा तो पद से इस्तीफा दे दूंगा। इस्तीफा छोड़िए पद छोड़कर जेल जाना पड़ा तो चंपाई सोरेन को हटाकर वापस बैठ गये। युवाओं को किया हुआ वादा आप भूल गये।  ढेर सारे पेपर लीक हो गये। होगा डिप्लोमा का पेपर लीक हुआ, असिस्टेंट लैब के पेपर टेक्नीशियन के पेपर लीक हो गए, नगर पालिका की भर्ती का पेपर लीक हुआ ग्रेजुएट लेवल का पेपर लीक हो गया और जेपीएससी का सामान्य भारती का पेपर भी लीक हो गया। जीएससी का 12वीं क्लास का फिजिक्स और बायोलॉजी का पेपर लीक हुआ। माफिया ने इस राज्य के युवाओं के भविष्य को बर्बाद किया है। मगर मैं आज का कर जाता हूं झारखंड वासियों को की यह पेपर लीक जितने हुए वह पास हो गया भाजपा सरकार बना दीजिए पेपर लीग को हम उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे और एक पारदर्शी भारती की व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी।