रांची
राजधानी रांची के होटल और बैंक्वेट से शुल्क लेने के बाद भी कचरा का नियमित उठाव नहीं हो रहा है। इस बाबत झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स की आज बैठक हुई। बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स के होटल एंड बैंक्वेट उप समिति के सदस्य शामिल हुए। चेयरमेन अरविंदर सिंह खुराना और त्रिलोचन सिंह ने संयुक्त रूप से होटल व बैंक्वेट संचालकों की समस्या पर अपनी बातें रखी। कहा कि होटल और बैंक्वेट से प्रत्येक माह शुल्क लेने के बाद भी नियमित रूप से कचरा उठाव नहीं किया जाता। साथ ही उन्होंने संबंधित थाना में जाकर डेली रिपोर्ट जमा करने की बाध्यता से होनेवाली परेशानी से भी अवगत कराया। शादियों के दौरान देर रात तक डीजे बजाने पर होटल और बैंक्वेट पर कार्रवाई होने पर भी होटल संचालकों ने चिंता जताई।
देर तक डीजे बजाने पर जताई चिंता
वहीं, चैंबर के कार्यकारिणी सदस्य नवजोत अलंग ने कहा कि चैंबर के पास कई शिकायतें आई हैं। बुकिंग से पूर्व डिक्लेरेशन लेने और मना करने के बाद भी कई लोग नहीं मानते। देर रात तक डीजे बजाने के कारण होटलों और बैंक्वेट पर कार्रवाई हो जाती है। संबंधित पार्टी इसके लिए ज्यादा जिम्मेवार है। होटल, बैंक्वेट के साथ पार्टी पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। प्रशासन द्वारा पार्टी को जिम्मेवार बनाने से लोग शादियों में 10 बजे के बाद डीजे बजाने से बचेंगे। सह सचिव शैलेष अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी होटल संचालकों से जेटीडीसी में निबंधन के लिए प्रेरित किया।
बैठक में ये लोग थे मौजूद
बैठक में उप समिति चेयरमेन त्रिलोचन सिंह, अरविंदर सिंह खुराना, सदस्य सतपाल सिंह, राजु सिंह, चिंरजीव रॉय, हरमित सिंह खुराना, नमन सिंह, संतोष सिंह, पंकज कुमार, हरजीत जग्गी, बिनिता, हृदयानंद उपाध्याय, इंदरजीत सिंह, राजा बग्गा, हरजीत सिंह, प्रवीण कुमार, राजीव चौधरी, संजीव कुमार, मेघा, नीरज कुमार, रिषू तिवारी, होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी समेत शहर के कई होटल एवं बैंक्वेट संचालक उपस्थित थे।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -
https://chat।whatsapp।com/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn
-