द फॉलोअप डेस्क
रविवार को रजरप्पा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों ने फायरिंग की आवाज सुनी। गोली चलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद से स्थानीये लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में सीसीएल कर्मी आशीष कुमार बनर्जी को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया है। घायल आशीष को रांची मेदांता ले जाया गया है। घटनास्थल पर रजरप्पा पुलिस पहुंच चुकी है और पूरे मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी इस पूरे मामले में कोई कुछ भी बोलने से कतरा रहा है।
एक बाइक पर सवार थे तीन अपराधी
घटना की सूचना मिलते हीं आसपास के लोग वहां जमा हो गये। जानकारी के अनुसार, रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के सीसीएल रजरप्पा के आवासीय कॉलोनी के सरना स्थल के निकट सीसीएलकर्मी आशीष कुमार बनर्जी को बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने तीन गोली मारी और फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना रजरप्पा पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल आशीष को इलाज के लिए सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के सिल्वर जुबली अस्पताल ले गई। वहां से सीधे फिर आशीष को रामगढ़ सदर अस्पताल लाया गया, जहां आशीष की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रांची रेफर कर दिया गया। आशीष बनर्जी को अपराधियों ने 3 गोली मारी है, पहली गोली पेट में लगी है और दो गोली पीठ में लगी है।
चर्चा तेज लेकिन सबकी जुबान चुप
घटना जंगल में लगी आग की तरह फैली, जितनी मुंह उतनी तरह की चर्चा हो रही है। हालांकि कैमरे के सामने कोई भी कुछ बोलने को तौयार नहीं है। ये हाल आम लोगों के साथ साथ पुलिसकर्मी का भी है। इतना हीं नहीं आशीष के परिजन भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं, लेकिन घरवालों के अनुसार, वे गोली चलाने वालों को पहचानते हैं। बता दें कि इससे पहले अपराधियों ने रजरप्पा थाना क्षेत्र में ही मजदूर नेता रमेश विश्वकर्मा की घर में घुसकर हत्या कर दी थी। जिसका खुलासा भी रजरप्पा पुलिस अब तक नहीं कर पाई है।