logo

डाल्टनगंज में फिल्म स्टार रिमी सेन और टीवी स्टार रश्मि देसाई संग डांडिया में झूमे लोग 

पलामू2.jpg

डाल्टनगंज
प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने पलामू चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज महिला विंग द्वारा आयोजित डांडिया नाइट 2024 का उद्घाटन किया। इसके साथ उन्होंने कहा कि डांडिया नवरात्र में किए जाने वाले पर्व का हिस्सा हैl उन्होंने बताया यह देवी दुर्गा और महिषासुर के बीच हुई लड़ाई का प्रतीक हैl डांडिया नृत्य के दौरान खेली जाने वाली डांडिया मां दुर्गा  की तलवार का प्रतीक माना गया है जो बुराई का विनाश करता हैl 

प्रथम महापौर ने कहा मेरे आमंत्रण पर आई मेरी मेहमान  टीवी स्टार रश्मि देसाई एवं फिल्म स्टार रिमी सेन ने हमारे शहर की बहनों के साथ डांडिया खेल कार्यक्रम में चार चांद लगा दी। साथ ही कोलकाता से आई डीजे एवं डांडिया डांसर ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। महापौर ने कहा आने वाले समय में महिलाओं की उत्सुकता को देखते हुए इस पर्व को और भी बड़ा रूप दिया जाएगा जो पूरे झारखंड में ऐतिहासिक होगाl

प्रथम महापौर ने आयोजक चैंबर महिला विंग की अध्यक्ष प्रियंका सिंघानिया, महामंत्री शिखा अग्रवाल , टीना मेम, कोमल अग्रवाल, रंजीत केडिया, पूजा भिवानिया, संध्या जायसवाल, अलका सिंघानिया, आरती आनंद, सिमरन होरा, शिवानी आनंद, मिस प्रीति, गुंजन अग्रवाल एवं सभी महिला विंग की सदस्यों  को सफल आयोजन के लिए बधाई दीl  इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर महामंत्री  इंद्रजीत सिंह डिंपल प्रोजेक्ट चेयरमैन आलोक माथुर,  झारखंड चैंबर के उपाध्यक्ष रिंकू दुबे, विजय ओझा, पुनीत सिंह, कृष्ण अग्रवाल, रितेश प्रसाद, संजय सुबोध नीरज, सुनील गुप्ता, संजय गुप्ता, राजदेव उपाध्याय, सुमित अग्रवाल, भूपेंद्र, अभय, राकेश सोनी, प्रदीप कुमार बाबुल, सुधांशु, अनवर एवं तमाम सदस्यों को भी उन्होंने बधाई दी। 

प्रथम महापौर ने कहा इतने बड़े कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने के लिए मेघा मिल्क, जय मां शारदा टाटा मोटर्स, हेरिटेज टोयोटा, रोटरी क्लब, श्री दुर्गा ऑटोमोबाइल, ड्रग डील, आनंद ऑटो बाइक और आनंद मोटर्स को बधाई। उन्होंने कहा कि इनके योकदान के बिना यह कार्यक्रम संभव नहीं थाl अंत में महापौर ने इवेंट टीम रतन रवानी एवं मोनू बधाई को भी दिया। कार्यक्रम में दिल्ली दरबार के  व्यंजन का लोगों ने जमकर तारीफ कियाl प्रथम महापौर ने पूरे कार्यक्रम की अभूतपूर्व सुरक्षा के लिए कोलकाता बाउंसर टीम को भी विशेष बधाई दी l

Tags - झारखंड न्यूज डाल्टनगंज डांडिया रिमी सेन रश्मि देसाई Jharkhand News Daltonganj Dandiya Rimi Sen Rashmi Desai