logo

61 बीडीओ का ट्रांसफर, कौन कहां भेजे गये यहां देखें पूरी लिस्ट 

transfer8.jpg

रांची 

राज्य के ग्रामीण विकास विभाग की ओऱ से 61 बीडीओ का ट्रांसफर कर दिया गया है। इस आशय का पत्र विभाग की ओऱ से जारी कर दिया गया है। इनको अविलंब नये स्थान पर पद ग्रहाण करने का निर्देश दिया गया। जारी सूची में जिस प्रखंड विकास अधिकारी का नाम नहीं, उनको ग्रामीण विकास विभाग, रांची में योगदान देने के लिए कहा गया है। 

इन अधिकारियों को किया गया ट्रांसफर- 

 

Tags - TransferBDOJharkhand News