logo

PM मोदी की सुरक्षा की हवाला देकर हेमंत का हेलीकॉप्टर रोका, JMM ने राष्ट्रपति से लगाई गुहार 

JMM044.jpg

रांची 
पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का हवाला देकर आज सीएम हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर रोक दिया गया। इस कारण सोरेन चुनावी सभा में हिस्सा नहीं ले पाये। जेएमएम ने इस बाबत राष्ट्रपति से न्याय की गुहार लगाई है। कहा है कि 
 हमारे राज्य में 81 विधानसभा सदस्यीय साधारण निर्वाचन दो चरणों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 13 नवम्बर एवं 20 नवम्बर 2024 को सम्पन्न करवाया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हम सभी राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनैतिक दलों को लिखित एवं मौखिक रूप से यह आश्वस्त किया गया था कि प्रतिद्वन्दि राजनैतिक दलों के नेताओं, प्रचारकों तथा अधिकृत प्रत्याशियों को एक समान अवसर देकर निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव प्रचार के साथ-साथ मतदान सुनिश्चत किया जाएगा।


मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन का पश्चिम सिंहभूम जिला अन्तर्गत गुदड़ी प्रखण्ड में अपराहन् 01 बज कर 15 मिनट पर निर्वाचनी सभा आयोजित थी। सभा के पश्चात 01 बज कर 45 मिनट पर खत्म हो कर दूसरी सभा सिमडेगा जिला के बाजारटांड मैदान में 02 बज कर 25 मिनट पर थी। आज ही भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक तथा वर्त्तमान में देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी का चाईबासा कॉलेज मैदान में 02 बज कर 40 मिनट पर जनसभा थी। चाईबासा से गुदड़ी की दूरी लगभग 80 किलोमीटर है। गुदड़ी से सिमडेगा की दूरी लगभग 90 किलोमीटर है। प्रचार में प्रयुक्त होने वाले हमारे प्रचारक हेमंत सोरेन के प्रचार हेलीकॉप्टर को प्रधानमंत्री के सुरक्षा का हवाला देते हुए लगभग 150 किलोमीटर की दूरी में डेढ घंटे से भी ज्यादा समय तक उड़ान भरने से रोका गया। निर्वाचन आयोग द्वारा यह बताया गया था कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के दृष्टीकोण से 50 किलोमीटर के व्यास में उड़ानवर्जित क्षेत्र जो 15 मिनट का होगा को लागू किया जाएगा। 
आगे कहा है कि  हम अपने निर्वाचन आयोग का पूर्ण सम्मान करते हए उनके सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हैं। हमारे मुख्यमंत्री एक जनजातीय आदिवासी समुदाय से आते हैं। आप भी जनजातीय आदिवासी समुदाय से हैं और अपने कठोर संघर्ष से इस उच्चतम आसन पर पदासीन हैं। हम आपसे अपने इस त्राहिमाम आवेदन के द्वारा यह अपेक्षा करते है कि आप यह जरूर सुनिश्चित करेंगी कि संघर्षरत जनजातीय जन-प्रतिनिधियों की हर प्रकार का संवैधानिक सुरक्षा एवं सम्मान को अक्षुण्ण बनाए रखा जाये। राजनैतिक दल के सभी स्टार प्रचारकों को मिलने वाले विशेष अवसर तथा प्रावधानों को समान बनाए रखा जाये। 


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking