logo

धुर्वा में दही-हांडी मटका फोड़ा प्रतियोगिता आयोजित, मथुरा और वृंदावन की टीम रही पहले स्थान पर 

MT284.jpg

रांची 
श्रीकृष्ण विकास परिषद के तत्वाधान में धुर्वा टंकी साइड लटमा स्थित शिव मंदिर प्रांगण स्थान पर भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर ऐतिहासिक दही हांडी मटका फोड़ प्रतियोगिता परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव के अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न हुई। प्रतियोगिता कार्यक्रम 5 गोविंदाओं की टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें वृंदावन मथुरा द्वारिका कुरुक्षेत्र के खाटू श्याम के गोविन्द शामिल हुए। कार्यक्रम में मटके की ऊंचाई 25 फीट रखी गई थी। रंग-बिरंगे गोविंदाओं की टोली काफी आकर्षक लग रही थी। मटका फोड़ने के दौरान गोविंदाओं को कई मुश्किलें आईं। पर अंतत: वे मटका फोड़कर इतिहास रचने में सफल रहे।

मटका फोड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सौरव कुमार की टीम मथुरा, वृंदावन रही, दूसरे स्थान पर राहुल यादव ,रोहित यादव की टीम और तीसरे स्थान पर सोनू मिश्रा की टीम प्रदीप कुमार और अविनाश मिश्रा खाटूश्याम रही। सभी को अतिथियों की ओर से मोमेंटो,मेडल,अंगवस्त्र और धनराशि देकर सम्मानित किया गया। कैलाश यादव ने बताया कि एचइसी धुर्वा में दूसरी बार दही-हांडी मटका फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम किया गया है।पिछले बार धुर्वा बस स्टैंड स्थित कुरुक्षेत्र मैदान में किया गया था।

कार्यक्रम की शुरुआत सर्व प्रथम तारणहार भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना संपूर्ण विधि-विधान और आरती कर की गयी। इस अवसर पर बतौर अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप,हटिया क्षेत्र के डीएसपी प्रमोद कु मिश्रा,जगन्नाथपुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह,धुर्वा कार्यवाहक थाना प्रभारी पंकज दास,विधानसभा थाना प्रभारी अविनाश राय मौजूद थे। 


 

Tags - Dahi Handi Matka competition Dhurva Jharkhand News