logo

जी-20 शिखर सम्मेलन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सात सितंबर को भारत आयेंगे

667755.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 
 
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 समिट में भाग लेने के लिए गुरुवार, सात सितंबर को भारत पहेंगे। व्हाइट हाउस की ओर से ये सूचना दी गयी है। व्हाइट हाउस से मिली खबर के अनुसार बाइडेन जी-20 समिट में भाग लेने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करने वाले हैं।  बता दें कि जी-20 समूह का मौजूदा अध्यक्ष भारत नयी दिल्ली में नौ और दस सिंतबर को होने वाले इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार रात जारी अपने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन भारत में जी- 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को दिल्ली की यात्रा पर निकलेंगे। बयान के अनुसार, बाइडन आगामी शुक्रवार को मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N