द फॉलोअप डेस्क
मलेशिया में एक भारतीय मूल की महिला रशेल कौर को लोग 'सुपर यात्री' के नाम से जानने लगे हैं। इसकी वजह यह है कि वह एक मां की तरह घर और दफ्तर के बीच जबरदस्त संतुलन बना रही हैं। रशेल हफ्ते में 5 दिन फ्लाइट पकड़कर ऑफिस जाती हैं। इसके लिए वह सुबह 4 बजे उठकर तैयार होती हैं। उनकी यह जीवनशैली काफी हैरान करने वाली है, लेकिन उन्होंने इसे अपनाया है ताकि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिता सकें।
फ्लाइट से जाती हैं मलेशिया से सिंगापुर
रशेल कौर एयर एशिया के फाइनेंस ऑपरेशन डिपार्टमेंट में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मलेशिया से सिंगापुर फ्लाइट पकड़ने के बाद वह काम और परिवार के बीच संतुलन कैसे बनाए रखती हैं। उनका कहना है कि यह तरीका न केवल सस्ता है, बल्कि इससे वह अपने बच्चों के साथ अधिक समय बिता पाती हैं, जो उनके लिए बेहद मायने रखता है।बच्चों के साथ समय बिताने के लिए लिया निर्णय
रशेल ने कहा, "मेरे दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 12 और 11 साल है। मुझे लगता है कि एक मां को अपने बच्चों के पास रहना चाहिए। यह मुझे सुकून देता है कि मैं हर रोज घर लौटकर रात में अपने बच्चों को देख पाती हूं।" पहले वह कुआलालंपुर में ऑफिस के पास एक महंगे घर में रहती थीं, जिससे वह सिर्फ एक बार ही हफ्ते में बच्चों से मिल पाती थीं। इसलिए, रशेल ने हर दिन फ्लाइट पकड़कर ऑफिस जाने का निर्णय लिया।
कैसे करती हैं मैनेज
उन्होंने यह भी बताया कि उनका दिन कैसे तय होता है। वह रोज सुबह 4:00 बजे उठकर तैयार होती हैं और 5:00 बजे एयरपोर्ट के लिए निकल जाती हैं। फ्लाइट 5:55 बजे होती है, और वह 7:45 बजे तक ऑफिस पहुंच जाती हैं। पूरे दिन काम करने के बाद रात में 8:00 बजे तक वह अपने घर लौट आती हैं। हफ्ते में 5 दिन उनका यही रूटीन होता है। यह रूटीन भले ही यह कठिन है, लेकिन रशेल को इस बात की खुशी है कि वह अपने बच्चों के साथ समय बिता पाती हैं।