logo

म्यांमार में फर्जी नौकरी के झांसे में फंसे 6 भारतीय, होगी घर वापसी; दूतावास ने दी जानकारी

dasrdff.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भारतीय दूतावास ने म्यांमार में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर एक ठोस कदम उठाया है। इसे लेकर शनिवार को दूतावास ने जानकारी दी कि नौकरी के झांसे में मायावडी में फंसे 6 भारतीयों को भारत वापस भेजा जा रहा है। साथ ही बताया कि इन लोगों को स्थानीय थाना पहुंचा दिया गया है। यहां से उन्हें जल्द ही भारत भेजा जाएगा। बता दें कि ये 6 भारतीय मायावडी इलाके में फंसे हुए थे। इस जगह नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी व अवैध गतिविधियां होती हैं।

इन्हें लाया जा रहा वापस
जानकारी होगी कि म्यांमार से भारत वापस आ रहे हैं 6 लोगों में अजय कुमार, मुस्तफा, सुखचैन, बचू मणिकांत, समीर अहमद और कुलदीप शामिल हैं। यह जानकारी देते हुए दूतावास ने कहा कि जुलाई 2024 से अब तक 101 भारतीय नागरिकों को म्यांमार से भारत वापस भेजा जा चुका है। इसके साथ ही दूतावास ने एक बार फिर एडवाइजरी जारी की है कि भारतीय नागरिक म्यांमार में नौकरी की पेशकश को लेकर को सतर्क रहें। इस एडवाइजरी में कहा गया है कि बिना दूतावास की सलाह के उक्त क्षेत्र में नौकरी के झांसे में न आएं।फर्जी नौकरी के रैकेट से छुड़ाना है जटिल प्रक्रिया
बता दें कि म्यांमार का मायावडी क्षेत्र वहां के विद्रोही बलों के नियंत्रण में है, जहां तक म्यांमार के सुरक्षा बलों की पहुंच नहीं है। ऐसे में फर्जी नौकरी का रैकेट चलाने वाले जालसाजों के चंगुल से भारतीय नागरिकों को छुड़ाना, फिर उन्हें वापस भेजना एक जटिल प्रक्रिया है। बताया गया कि म्यांमार सरकार मदद करने की कोशिश करती है, लेकिन उनकी पहुंच सीमित है। भारतीय दूतावास स्थानीय थाना तक नागरिकों के पहुंचने के बाद ही उन्हें सुरक्षित रूप से वापस भेज सकता है।

पहले भी दूतावास ने जारी की थी एडवाइजरी
जानकारी हो कि इससे पहले भी दूतावास ने मई में एक एडवाइजरी जारी की थी। इसमें म्यांमार-थाईलैंड सीमा पर स्थित मायावडी इलाके में सक्रिय अपराधियों के अंतर्राष्ट्रीय सिंडिकेट के बारे में चेतावनी दी गई थी। बता दें कि दूतावास ने भारतीय नागरियों को पहले भी आगाह किया था कि वहां से नौकरी की पेशकश को लेकर सतर्क रहें। इस एडवाइजरी में कहा गया था कि म्यांमार में काम करने या नौकरी की पेशकश को स्वीकार करने से पहले भारतीय मिशन से संपर्क करें।

Tags - Myanmar 6 Indians trapped Fake Job Indian Embassy National News International News