द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को 3 देशों की यात्रा के अंतिम चरण में गुयाना पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली, प्रधानमंत्री मार्क एंथनी फिलिप्स सहित 12 से अधिक कैबिनेट मंत्रियों ने एयरपोर्ट पहुंचकर खुद पीएम का स्वागत किया। बता दें कि इस यात्रा के दौरान गुयाना के राष्ट्रपति डॉ इरफान अली ने जॉर्जटाउन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित किया।
I am grateful to President Dr. Irfaan Ali, the Government and the people of Guyana for conferring ‘The Order of Excellence.’ This honour belongs to the people of India.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 21, 2024
May the India-Guyana friendship grow even stronger in the times to come.@DrMohamedIrfaa1@presidentaligy pic.twitter.com/Tm9OfFxwyo
वहीं, इसकी जानकारी साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा कि मुझे गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए मैं राष्ट्रपति डॉ इरफान अली, गुयाना की सरकार और लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। यह केवल मेरा सम्मान नहीं है, बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है। यह सम्मान हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है, जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा। पीएम ने कहा- आने वाले समय में भारत-गुयाना मित्रता और भी मजबूत हो।