द फॉलोअप डेस्कः
साउथ कोरिया में रविवार को बैंकॉक से आ रही जेजू एयर की एक फ्लाइट मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गई। कोरिया टाइम्स के मुताबिक हादसे में प्लेन में सवार 181 लोगों में से 64 लोगों के शव बरामद हुए हैं। 2 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है, इसके अलावा अन्य 115 यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त प्लेन के लैंडिग गियर में खराबी आई थी। इसकी वजह से प्लेन के बिना लैंडिंग गियर के लैंड करना पड़ा। लैंड करने के बाद प्लेन रनवे पर फिसलता हुआ, एयरपोर्ट की फैंस (बाउंड्री) से टकराकर क्रैश हो गया। एजेंसी के मुताबिक विमान में 6 क्रू मेंबर और 175 यात्री सवार थे। हादसा भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:37 बजे (लोकल टाइम सुबह 9:07 बजे) हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट पर सभी लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं।
लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक लैंडिंग गियर के फेल होने के बाद पायलट ने इसे सीधे उतारने का फैसला किया। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान की स्पीड कम नहीं हो सकी, जिस कारण यह रनवे के आखिर में पहुंच गया। अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट के अंत में यह बाड़ से टकरा गया और विमान में आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक 175 यात्रियों में से 173 कोरियाई नागरिक हैं। वहीं 2 थाई नागरिक हैं।