द फॉलोअप डेस्कः
अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक विमान हादसे का शिकार हो गया। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, यह विमान एक वेयर हाउस पर गिर गया। इसके बाद विमान में आग लग गई। घटना गुरुवार दोपहर की है। फुलर्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास यह छोटा विमान एक बिल्डिंग पर गिर गया। जहां यह विमान हादसा हुआ वो जगह, लॉस एंजिल्स से लगभग 25 मील साउथ ईस्ट में है और जिस इमारत पर प्लेन क्रैश हुआ, वह फर्नीचर निर्माण कंपनी की इमारत थी। पुलिस ने बताया हादसे के वक्त इमारत के अंदर लोग मौजूद थे। फुलर्टन पुलिस ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है जबकि 18 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। इसके अलावा अभी ये भी साफ नहीं को मृतक प्लेन में थे या जमीन पर। इस प्लेन ने ऑरेंज काउंटी के फुलर्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के 2 मिनट के अंदर ही यह क्रैश हो गया। मौके पर दमकल और पुलिस की टीम पहुंची। बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। साथ आसपास के इलाके को खाली कर लिया गया है। प्लेन जिस बिल्डिंग से टकराया उसमें फर्नीचर बनाने का काम होता है। हादसे के वक्त बिल्डिंग में लगभग 200 लोग काम कर रहे थे।