logo

सीएम हेमंत का बर्सिलोना दौरा : टेस्ला ग्रुप से अहम मुलाकातें, औद्योगिक साझेदारियों और खेल पर ज़ोर

CM_B11.jpg

बर्सिलोना (स्पेन) से
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल इन दिनों बर्सिलोना के दौरे पर है, जहां उन्होंने निवेश, खेल विकास और उद्योगों से जुड़ी कई अहम बैठकों में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री सोरेन ने चेकोस्लोवाकिया की Tesla Group A.S. के CEO और सह-संस्थापक, दुशान लिचार्डस से भी मुलाकात की। उन्होंने झारखंड में एक GIGA फैक्ट्री स्थापित करने का प्रस्ताव रखा, जहां रिन्यूएबल एनर्जी को स्टोर करने के लिए कमर्शियल और इंडस्ट्रियल बैटरी स्टोरेज प्रोडक्ट्स का निर्माण होगा। यह प्लांट रोमानिया के ब्राइला शहर में कंपनी की हालिया निवेश योजना की तर्ज पर प्रस्तावित है।
दौरे के दौरान एक अहम सुझाव यह भी सामने आया कि झारखंड दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों जैसे वियतनाम और ताइवान की डाउनस्ट्रीम मेटल और माइनिंग कंपनियों को भारत स्थानांतरित करने में नेतृत्वकारी भूमिका निभा सकता है, खासकर अमेरिका द्वारा इन देशों पर संभावित टैक्स के मद्देनज़र।

मुख्यमंत्री ने FC बार्सिलोना की वाइस प्रेसिडेंट, ऐलेना फोर्ट से मुलाकात की और झारखंड में खेल प्रतिभाओं को निखारने, युवाओं के प्रशिक्षण और स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के मुद्दे पर संभावित साझेदारी पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "झारखंड अपने युवाओं को खेलों के ज़रिये सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और FC बार्सिलोना के साथ साझेदारी में अपार संभावनाएं हैं।"
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने FC बार्सिलोना म्यूज़ियम और प्रसिद्ध 'Spotify Camp Nou' स्टेडियम के पुनर्विकास कार्य का भी दौरा किया। इस पहल का उद्देश्य कैटालोनिया की प्रमुख संस्थाओं के साथ गहरे सहयोग को बढ़ाना है।
एक और बड़ी उपलब्धि में RCD एस्पेनयोल फुटबॉल क्लब ने झारखंड सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) या सहमति पत्र (LoI) पर हस्ताक्षर की इच्छा जताई है, ताकि राज्य में खेलों के विकास को संस्थागत समर्थन मिल सके।


मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया कि इस दौरे के दौरान प्राप्त फीडबैक और सुझावों को राज्य की नीति-रचना में गंभीरता से शामिल किया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा नवाचार, निवेश और युवाओं को सशक्त करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को भी रेखांकित किया। यह विदेश दौरा झारखंड को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest