द फॉलोअप डेस्क
आज विश्व पर्यावरण दिवस है. ऐसे में देश के कोने-कोने में पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जागरूकता रैली निकाली जा रही है. इसी क्रम में आज सिमडेगा जिले में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के द्वारा साईकिल यात्रा निकाली गई. यात्रा के दौरान लोगों से अपील की गई की पेड़ काटने की बजाये ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। साथ ही जंगल को संरक्षित कैसे रखा जाये यह भी बताया गया. यात्रा में इस बात का खास ख्याल रखा गया की प्लास्टिक का गैरजरूरी इस्तेमाल कैसे कम से कम किया जा सके इसे लेकर भी लोगों अपील की गई. इस रैली में प्रशांत कुमार और मनोज प्रसाद के साथ अन्य लोग शामिल थे.
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N