logo

एयर इंडिया के बाद अब दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा फ्लाइट को बम की धमकी, यात्रियों में हड़कंप

air19.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 
शनिवार सुबह विस्तारा की एक फ्लाइट, जो दिल्ली से लंदन जा रही थी, को बम धमकी के कारण फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पूरी सुरक्षा जांच के बाद कोई खतरा नहीं पाया गया और फ्लाइट ने लंदन की ओर अपनी यात्रा फिर से शुरू की। इससे पहले एयर इंडिया के एक विमान को भी आज ही बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। 

बता दें कि इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान IX-196 दुबई से जयपुर के लिए उड़ान भरने के साथ, 189 यात्रियों को जहाज पर, ईमेल के माध्यम से बम का खतरा मिला। विमान 1:20 बजे जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। सुरक्षा बलों द्वारा पूरी तरह से जांच के बाद, कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। जयपुर हवाई अड्डा पुलिस SHO संदीप बसेरा ने इस संबंध में बताया कि किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। 

……………….

Tags - Air India London Vistara flight bomb threat Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest