दीपक झा, जामताड़ा
जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला विधानसभा सीट हमेशा हाइ प्रोफाइल रहा है। नाला विधानसभा सीट से जीतकर आने वाले विश्वेश्वर खां लम्बे समय तक झारखंड विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर रहे, तो सत्यानंद झा बाटुल कृषि मंत्री और वर्तमान विधायक रबिंद्रनाथ महतो झारखंड विधानसभा में स्पीकर हैं। बताते चलें कि नाला विधानसभा कभी वामपंथियों का गढ़ हुआ करती थी, जो अब एक दिलचस्प चुनावी मुकाबले का गवाह बनने जा रही है।
इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा से माधव चंद्र महतो को टिकट मिला है और झारखंड मुक्ति मोर्चा से रविंद्र नाथ महतो मैदान में हैं। सभी की निगाहें नाला की 80,000 की संख्या वाली निर्णायक यादव वोट बैंक पर टिकी हैं। दिलचस्प बात यह है कि नाला के विधायक हमेशा से ही महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं, जिससे इस सीट की राजनीतिक अहमियत और भी बढ़ जाती है। नाला विधानसभा सीट पर पिछले कुछ चुनावों से कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इस बार भी कई प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी हैं। जबकि सीपीआई से कन्हाई माल पहाड़िया भी मैदान में हैं। लेकिन नाला में असली मुकाबला भाजपा के अंदर ही देखने को मिल रहा है।इन्होंने किया था नामांकन, लेकिन मनाने पर वापस लिया नाम
बता दें कि इस बार भाजपा ने जामताड़ा एवं नाला विधानसभा दोनों ही सीटों से नए उम्मीदवारों को खड़ा किया है। इससे नाराज पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल और जामताड़ा के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने नाला विधानसभा से नामांकन प्रचार दाखिल किया था। लेकिन भाजपा के स्टार प्रचारक और असम के सीएम के मानने पर दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम वापसी ले लिया था।
जानकारों का मानना है कि पिछले 2 चुनावों में भाजपा की हार का एक कारण माधव चंद्र महतो ही थे। उन्होंने भाजपा के यादव वोट बैंक में सेंध लगा दी थी। यही कारण है कि इस बार भी उनकी दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है। राजनीतिक जानकारों की माने तो पिछले 2 चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के हार का कारण भी माधव चंद्र महतो ही बने थे। क्योंकि यादव वोट बैंक में पकड़ के कारण उन्होंने भाजपा के अच्छी खासी यादव वोट बैंक पर सेंध लगा दी थी। नाला विधानसभा में यादव वोट बैंक हमेशा से ही निर्णायक भूमिका निभाता रहा है। यहां लगभग 2,35,000 मतदाता हैं, जिनमें से लगभग 80,000 यादव हैं। आदिवासी मतदाताओं की संख्या 60,000; मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 15,000 और अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं की संख्या 23,000 है।
यादव वोट बैंक बना रहा नाला सीट को दिलचस्प
वहीं, नाला विधानसभा क्षेत्र में करीब 4 दशक तक भाकपा के विशेश्वर खान का दबदबा रहा। विशेश्वर खान ने सबसे पहले 1962 में जीत हासिल की थी। इसके बाद से 1990 को छोड़ कर वर्ष 2000 तक वे नाला से निर्वाचित होते रहे। इस दौरान विशेश्वर खान ने 9 बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की। 2005 में जेएमएम के रबिन्द्रनाथ महतो ने उन्हें पराजित किया और फिर वो सक्रिय राजनीति से दूर हो गए। रबिन्द्रनाथ महतो ने भी इस सीट से 3 बार जीत हासिल की। नाला की जनता के लिए यह गर्व की बात है कि उनके विधायक हमेशा से ही महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। वामपंथी नेता विशेश्वर खान प्रोटेम स्पीकर रहे, तो वहीं भाजपा के सत्यानंद झा बाटुल अर्जुन मुंडा की सरकार में कृषि मंत्री रहे। मौजूदा विधायक रविंद्र नाथ महतो हेमंत सरकार में स्पीकर हैं। कुल मिलाकर नाला विधानसभा सीट पर इस बार भी रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। भाजपा में टिकट के लिए हो रही जोर-आजमाइश और यादव वोट बैंक की अहमियत इस चुनाव को और भी दिलचस्प बना रही है।
बता दें कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में दुमका लोकसभा सीट के नाला विधानसभा क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा को झटका लगा। इस सीट से बीजेपी की सीता सोरेन को बढ़त मिली, जबकि जेएमएम के नलिन सोरेन पिछड़ गए।उम्मीदवार का नाम पार्टी प्राप्त मत
नलिन सोरेन जेएमएम 74041
सीता सोरेन भाजपा 95700
----------------------------------------
वर्ष 2019 में नाला विधानसभा चुनाव का परिणाम
उम्मीदवार का नाम पार्टी प्राप्त मत
रबिन्द्रनाथ महतो जेएमएम 61356
सत्यानंद झा भाजपा 57836
कनहाई चंद्र माल पहाड़िया भाकपा 21394
माधव चंद्र महतो आजसू पार्टी 16778
-------------------------------------------------------------------------
वर्ष 2014 में नाला विधानसभा चुनाव का परिणाम
उम्मीदवार का नाम पार्टी प्राप्त मत
रबिन्द्र नाथ महतो जेएमएम 56131
सत्यानंद झा भाजपा 49116
माधव चंद्र महतो झाविमो 20970
--------------------------------------------------------------------------
वर्ष 2009 में नाला विधानसभा चुनाव का परिणाम
उम्मीदवार का नाम पार्टी प्राप्त मत
सत्यानंद झा भाजपा 38119
रबिन्द्र नाथ महतो जेएमएम 34171
कनहाई चंद्र माल पहाड़िया भाकपा 19014
अमिता रक्षित कांग्रेस 10048
----------------------------------------------------------------------------
1957 से 2019 तक नाला से निर्वाचित विधायक
वर्ष उम्मीदवार का नाम पार्टी
1957 उमेश्वर प्रसाद झापा
1962 विशेश्वर खान भाकपा
1967 विशेश्वर खान भाकपा
1969 विशेश्वर खान भाकपा
1972 विशेश्वर खान भाकपा
1977 विशेश्वर खान भाकपा
1980 विशेश्वर खान भाकपा
1985 विशेश्वर खान भाकपा
1990 राजकुमारी हिमंता कांग्रेस
1995 विशेश्वर खान भाकपा
2000 विशेश्वर खान भाकपा
2005 रबिन्द्रनाथ महतो जेएमएम
2009 सत्यानंद झा भाजपा
2014 रबिन्द्रनाथ महतो जेएमएम
2019 रबिन्द्रनाथ महतो जेएमएम