logo

Good News : नागपुरी-मुंडारी शॉर्ट फिल्म बांधा खेत का चयन न्यूजीलैंड फिल्म फेस्टिवल में, NPK के निर्देशन में बनी है फिल्म

npk.jpg

सिमडेगा

जलडेगा प्रखंड में  बनी नागपुरी- मुंडारी शॉर्ट फिल्म बांधा खेत काफी लंबे समय से चर्चा में आती रही हैl दुनिया भर के अनेक फिल्म फेस्टिवल में चुने जाने के बाद अब इस फिल्म को न्यूजीलैंड के माओरीलैंड फिल्म फेस्टिवल में चुना गया है। ये न्यूजीलैंड की प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में से एक है। दुनिया भर से आदिवासी और ग्रामीण परिवेश पर बनी फिल्मों को चुना जाता है। भारत से एक मात्र इसी फिल्म का चयन हुआ है। ये फेस्टिवल 29 जून से लेकर 3 जुलाई तक होने वाला है l बांधा खेत मुंडा समाज के परिवेश में रची बसी शॉर्ट फिल्म हैl इस फिल्म को पहले भी दुनियां के कई बेहतरीन और नामी फिल्म फेस्टिवल में चुना गया है l इस फिल्म को अकेले NPK ने बनाया है। इस फिल्म के लगभग कलाकार गांव के हैं और पहली बार उन्होंने अभिनय किया है l

 

 साउथ कोरिया और न्यूजीलैंड दोनों जगहों से आया है बुलावा - एनपीके 
 इस शॉर्ट फिल्म के डायरेक्टर एनपीके हैं जो अभी नागपुरी भाषा में पढ़ाई कर रहे हैं l उन्होंने बताया कि वाकई में यह खुशी का  समय है की दोनो देशों से अपने झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को बतलाने और अपनी विचार रखने के लिए बुलावा आया है। एनपीके ने कहा की उन्होंने कला संस्कृति विभाग को आग्रह भी दिया है की सरकार की ओर से  कुछ प्रोत्साहन दिया जाय ताकि आने वाले समय में लगातार वे बेहतरीन फिल्म बनाते हैंl 

 

 एनपीके की नागपुरी फिल्म दहलीज आप जेडी सिनेमा हॉल में देख सकते हैं 
वर्तमान में बहुचर्चित नागपुरी फिल्म दहलीज को डायरेक्ट एनपीके ने ही किया है l आप इस फीचर फिल्म को जेडी सिनेमा हॉल, मेन रोड के हाई स्ट्रीट मॉल में जाकर शाम 4:45 में देख सकते है, फिल्म का टिकट वहीं मिल जायगा l किसी कारण से ऑनलाइन बुकिंग बंद है l इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है l