द फॉलोअप डेस्क
बिहार में अपराध का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता दिख रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को गया-भागलपुर रूट पर किऊल जंक्शन के पास एक 25 साल के युवक की चलती ट्रेन में हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि 7 महीने पहले भी इसी तरह गया-पटना रूट पर एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई थी।
चलती ट्रेन में कैसे मारी गोली
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गया से किऊल, जमालपुर और भागलपुर के रास्ते हावड़ा तक जाने वाली गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में उस वक्त खलबली मच गई, जब मंगलवार को जनरल बोगी में सफर कर रहे एक 25 वर्षीय युवक को अपराधियों ने चलती ट्रेन में गोली मार दी। गोली लगने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान तेतरहाट थाना के महिसोना गांव के रहने वाले सहदेव साह के बेटे धर्मेंद्र साह के रूप में की गई है। बताया गया कि मृत युवक के पास एक केस से जुड़े कागजात थे। ऐसे में आशंका है कि जमीन विवाद में युवक की हत्या की गई है। प्राप्त सूचना के मुताबिक, 4 अपराधियों ने किऊल जंक्शन से ट्रेन खुलने के बाद यात्रियों से भरे जनरल कोच में वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद चेन पूलिंग कर ट्रेन से उतरकर फरार हो गए।
यात्रियों ने क्या बताया
वहीं, उस बोगी में सफर कर रहे यात्रियों ने वारदात को लेकर बताया कि किऊल स्टेशन से करीब 3:40 बजे पर खुलने के बाद ट्रेन जैसे ही आउटर सिग्नल के पास पहुंची। वैसे ही 4 अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। फिर मौके से फरार हो गए। यात्रियों ने जानकारी दी कि 4 हमलावरों में से 2 के पास पिस्तौल थी। ट्रेन में गोली चलने की जानकारी मिलते ही रेलगाड़ी में मौजूद रेल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों को वारदात की जानकारी दी। इसके बाद किऊल स्टेशन पर तैनात GRP और RPF के जवान मौके पर पहुंचे। फिर मामले की छानबीन शुरू की।