द फॉलोअप डेस्क
बिहार के छपरा से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां एक युवक को चाय पिलाने से इनकार करने की दर्दनाक सजा मिली। आरोपी ने चाय नहीं पिलाने पर पूर्व BDC के भाई का गला रेत कर उनकी हत्या कर दी। घटना रसूलपुर थाना के चनचौरा गांव की बताई जा रही है, जो रविवार दोपहर को घटी। मृतक की पहचान चनचौरा के ग्रामीण डॉक्टर और पूर्व BDC डॉ मनान अंसारी के भाई कलाम अंसारी के रूप में की गई है। इलाज के लिए किया रेफर
बताया जा रहा है कि घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। इसके बाद घायल कलाम के घर पर जानकारी दी गई। वहीं, गंभीर रूप से जख्मी कलाम को एकमा CHC में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। यहां से डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पहले छपरा और फिर पटना रेफर कर दिया।
मामूली सी बात पर दिया वारदात को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार, घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब कलाम चनचौरा बाजार के मांझी-बरौली राजपथ किनारे एक दुकान पर चाय पी रहा था। इसी बीच आरोपी ने कलाम से चाय पिलाने की बात कही। लेकिन इस पर कलाम ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है। यह सुनते ही आरोपी ने कलाम की गर्दन पर वार कर दिया। घटना के बाद कहा जा रहा है कि आरोपी विक्षिप्त है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।