logo

अग्निपथ योजना : तेजस्वी यादव ने क्यों बताया शिक्षितों का मनरेगा, केंद्र के संकल्प पर भी सवाल

Tejasvi.jpg

पटना : 
सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से भी विरोध जारी है। RJD  के नेता तेजस्वी यादव ने इस योजना पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्या ये शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा है या आरएसएस का छिपा हुआ एजेंडा है?सरकार ने  वन रैंक वन पेंशन के बजाय नो रैंक नो पेंशन लाया है। बीजेपी को ठेकेदारी प्रथा इतनी पसंद है तो बीजेपी के मंत्री अपने बच्चों को सरकारी नौकरी से इस्तीफ़ा दिलवा दें। 

बड़े अफसरों को भी 4 साल के लिए रखा जाए -तेजस्वी 
तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार बताए कि चार साल के लिए बहाल होने वाले युवकों को नियमित रूप से सेना में भर्ती होने वाले युवकों की ही तरह नियमित छुट्टी मिलेगी या नहीं ? इस योजना में सिर्फ सैनिक(अग्निवीर) को 4 साल के लिए क्यों रखा जा रहा है, बड़े अफसर को भी इतनी ही अल्प अवधि के लिए रखा जाए। 

ठेकेदारी प्रथा के तहत आरक्षण समाप्त करने का प्रयास 
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर कहा था कि ठेकेदारी प्रथा के तहत संविधान प्रदत आरक्षण को ख़त्म किया जा रहा है। तेजस्वी ने अग्निपथ योजना के बहाने संघ के लोगों को सरकारी खर्चे पर ट्रेनिंग दिलाने का योजना कही थी।