द फॉलोअप डेस्क
बिहार के गोपालगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की हत्या के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि AIMIM नेता की हत्या के बाद मंगलवार को बंजारी बाईपास के पास गैंगवार की वारदात हुई। 2 गुटों के बीच इस वर्चस्व की लड़ाई में जमकर गोलीबारी और मारपीट हुई। वहीं, घटना का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि गोलीबारी के बाद एक व्यक्ति हथियार छीनकर भागता दिख रहा है।
हमलावरों से छीनी पिस्टल
घटना के संबंध में जख्मी हनान अहमद ने बताया कि असलम मुखिया की हत्या के बाद घर से गोपालगंज जाते वक्त उन पर पिस्टल से वार किया गया। इसके बाद उन्होंने हमलावरों से अपनी पिस्टल छीनी और वहां से भाग निकले। इसी घटना क्रम का वीडियो वायरल हो रहा है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, असलम मुखिया के बेटे अनस सलाम ने जानकारी दी कि उन पर हत्या का केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। इसी के बाद साजिश के तहत उनकी हत्या करने के मंसूबे से हमला किया गया। वहीं, इस हमले में घायल हनान को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
आपसी विवाद में चली गोलियां
इस मामले में सहमद हुसैन का आरोप है कि आपसी विवाद में उन पर गोलियां चलाई गई हैं। सहमद ने बताया कि कुछ दिन पहले भी खाना खजाना रेस्टोरेंट के पास खाली जमीन पर आग लगा दी गई थी। इस घटना में रेस्टोरेंट के कई एसी जलकर खाक हो गए थे।
पुलिस कर रही कैंप
इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच तनाव बरकरार है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। साथ ही मामले में कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। इस लेकर नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।