द फॉलोअप डेस्क
लोकसभा चुनाव चल रहा है। 26 फरवरी को दूसरे चरण की वोटिंग होनी है। दूसरे चरण में बिहार में पांच सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें बांका,किशनगंज,कटिहार,पूर्णिया और भागलपुर शामिल है। इसी कड़ी में आज बिहार के कई दिग्गज नेता भागलपुर में रहेंगे। सीएम नीतीश कुमार,जीतनराम मांझी,चिराग पासवान आज भागलपुर में सभा को संबोधित करेंगे। वहीं पार्टी के अन्य नेता रोड शो करेंगे। कार्यक्रम में लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है। भागलपुर अंतर्गत गोराडीह प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय मुक्तापुर के मैदान पर कार्यक्रम स्थल बनाया गया है।
गोराडीह के मुक्तापुर में मुख्यमंत्री की चुनावी सभा आज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को भागलपुर अंतर्गत गोराडीह प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय मुक्तापुर के मैदान मे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर मुक्तापुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में तैयारी पूरी कर ली गयी है। वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, सांसद चिराग पासवान और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा पीरपैंती के सुखदेव रामसुंदर उच्च विद्यालय के खेल मैदान खब्बासपुर में जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। दिन के 2 बजे उनकी जनसभा आयोजित की गयी है। एनडीए के लिए मैदान में उतरे जदयू के उम्मीदवार अजय मंडल के पक्ष में वोट की अपील ये नेता करेंगे।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा आज करेंगे रोड शो
भाजपा के वरिष्ठ नेता डिप्टी सीएम विजय सिन्हा सोमवार को एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी अजय मंडल के समर्थन में सैदपुर, गोसाईंगांव, मकंदपुर, रंगरा सहित गोपालपुर विधान सभा के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क व रोड शो करेंगे। जानकारी नवगछिया भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने दी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86