logo

बेकाबू स्कॉर्पियो ने कोचिंग जा रही 3 छात्राओं को रौंदा, एक की मौत; 2 गंभीर रूप से घायल 

sdfvsfsdefesd.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के सिवान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शुक्रवार सुबह जिले के बड़हरिया में एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने कोचिंग पढ़ने जा रही 3 छात्राओं को रौंद दिया। इस हादसे में एक छात्रा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अन्य 2 गंभीर रूप से घायल हैं। घटना बड़हरिया-सिवान मुख्य मार्ग पर मांसहता मोड़ के पास की है। वहीं, हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।बस का इंतजार कर रही थी तीनों छात्राएं
बता दें कि हादसे में जान गंवाने वाली छात्रा की पहचान हाथीगाई के रहने वाले रामपत पंडित की 18 साल की बेटी तन्नू कुमार के रूप में की गई है। वहीं, अन्य 2 घायल छात्राओं की पहचान मंजू कुमारी और रूबीना खातून के तौर पर हुई हैं। दोनों घायल हाथीगाई की रहने वाली हैं। मिली जानकारी के अनुसार, तीनों छात्राएं बीए और कंप्यूटर की पढ़ाई करती हैं। वो सिवान जाने के लिए सुबह 7:00 बजे बस का इंतजार कर रही थीं, तभी सीवान की ओर से आ रही स्कॉर्पियो कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

आरोपी ड्राइवर फरार
वहीं, हादसे के बाद से ही आरोपी ड्राइवर गाड़ी समेत फरार है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रूपेश वर्मा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि आक्रोशित ग्रामीणों ने हादसे के बाद जमकर हंगामा किया और आगजनी करते हुए सड़क भी जाम कर दिया।

Tags - Siwan News Road accident Scorpio crushed 3 girls 1 died 2 seriously injured Crime News