logo

कीचड़ में पांव फिसलने से कुएं में गिरी दो लड़कियां, 4 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

कगमप.jpg

डेस्कः
बिहार के मधुबनी में कुएं में गिरने से एक 4 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के नवटोली दुर्गा मंदिर के पास की है। जानकारी के अनुसार बीती रात हुई झमाझम बारिश के कारण घटना स्थल के पास कीचड़ लगा हुआ था। जिस कारण ये हादसा हुआ है। घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है

कैसे गिरी कुएं में दो लड़कियां?

परिजनों ने बताया कि आंगन से बाहर निकलने वाले कच्चे रास्ते के किनारे सालों पुराना जर्जर कुआं है। जिसे एहतियात के तौर पर एस्बेस्टस से ढक दिया गया था। रामाशीष राय की 17 वर्षीय बेटी सीमा कुमारी, छोटू राय की 4 वर्षीय बेटी गुड़िया को अपनी गोद में लेकर आंगन से बाहर निकल रही थी।


कीचड़ से बचाव करते हुए वह कुएं के किनारे से निकलने की कोशिश करने लगी लेकिन उसका पांव फिसल गया। जिसके बाद सीमा अपने गोद में गुड़िया को लिए हुए एस्बेस्टस पर जा गिरी। गिरते ही एस्बेस्टस टूट गया जिसके कारण दोनों बड़ी उंचाई से कुएं में जाकर गिर गई।



दोनों लड़कियों के कुएं में गिरने की आवाज सुन परिजन दौड़े आए और सभी को आवाज लगाई। देखते ही देखते मौके पर अफरातफरी मच गई। परिजनों ने दोनों को बचाने की कोशिश करते हुए साड़ी, रस्सी, लग्गी आदि की मदद से सीमा को बाहर निकाला। वहीं 4 वर्षीय गुड़िया को बाल्टी से निकाला गया लेकिन तब तक गुड़िया की सांसे थम चुकी थी। आनन-फानन में परिजनों ने सीमा कुमारी को बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।