द फॉलोअप डेस्क
बिहार के रोहतास के नोखा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गयी है। यह हादसा आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर उस वक्त हुआ जब एक स्कॉर्पियों कार ने बाइक सवार 3 युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान मंतोष कुमार (20), भुअर कुमार (18) और सजन कुमार (22) के रूप में हुई है। तीनों युवक मुजनू गांव के रहने वाले थे और शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे वाली स्कॉर्पियों पर "बीईओ दावथ" (प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, दावथ) का सरकारी बोर्ड लगा हुआ था। इससे यह सवाल भी उठने लगे हैं कि क्या यह गाड़ी सरकारी थी और इसे कौन चला रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा।