द फॉलोअप डेस्कः
20 मई यानि कल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कर्नाटक के लिए रवाना होंगे। दोनों, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। दरअसल 20 मई को बेंगलुरु में नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है। कांग्रेस नेता सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले सीएम होंगे, जबकि डीके शिवकुमार कर्नाटक सरकार में डिप्टी सीएम होंगे। बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता मिला है। सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव 20 मई को बेंगलुरु जाएंगे। कल दिन के 12:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
कल बेंगलुरू होंगे रवाना
इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस की तरफ से बिहार में कई लोगों को न्योता भेजा गया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक साथ बेंगलुरू के लिए रवाना होंगे। जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता राजीव रंजन ने गुरुवार को बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्नाटक जा रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस ने कर्नाटक में सरकार गठन की प्रक्रिया के तहत सिद्धरमैया को अगला मुख्यमंत्री और पार्टी की राज्य ईकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री घोषित किया। गौरतलब है कि कांग्रेस ने कर्नाटक में प्रचंड जीत हासिल की है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT