logo

बिहार के ये 10 शहर जुड़ेंगे एयर कनेक्टिविटी से, जल्द शुरू होगी विमान सेवा 

hvayi.jpg

द फॉलोअप डेस्क

 बिहार के इन 10 जिलों को अब उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम के प्रयास से केंद्र सरकार ने फैसला लिया है। उड़ान 5.2 योजना के तहत 10 और जिलों को हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा, जल्द ही एमओयू‌ को अंतिम रूप देगी।
छोटे विमान सेवा से होगी शुरुआत 
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि वीरपुर, सहरसा, भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, बाल्मीकि नगर ,मोतीहारी, मधुबनी और छपरा के लिए छोटे विमान की सेवाएं उपलब्ध होंगी। बिहार के इन सभी शहरों में उड़ान स्कीम के तहत 20 सीटर विमान की शुरुआत केंद्र और सरकार की सहमति से विमान कंपनियों से एमओयू कर सभी एयरपोर्ट का विकास किया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से ऑपरेशन, फायर, सिक्योरिटी और बेसिक एमेनिटीज की सुविधा बहाल की जाएगी।
दरभंगा एयरपोर्ट से 23 लाख लोगों ने सफर किया
केंद्र सरकार ने उड़ान योजना के तहत ही दरभंगा में एयरपोर्ट की शुरुआत की थी। दरभंगा एयरपोर्ट से अब तक 23 लाख लोगों ने हवाई सफर किया है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने दरभंगा में अत्याधुनिक एयरपोर्ट निर्माण के लिए 918 करोड़ की बड़ी राशि की स्वीकृति दी है।

Tags - BIHARBIHARNEWSAIRLINEBIHARAIRLINEUDANYOJNA