पटना:
बिहार (Bihar) में कोरोना (Coronavirus) मरीजों की रफ्तार में कमी आई है। पिछले 24 घंटों में कुल 264 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद एक्टिव मरीजों (Active case) की संख्या बढ़कर 1572 हो गयी है। बता दें कि बीते दिनों की तुलना में बुधवार को कम मरीज सामने आए हैं। वहीं किसी की मौत भी नहीं हुई है।
पटना में सबसे अधिक संक्रमित
राज्य में कोरोना संक्रमितों में कमी आई है लेकिन पटना अभी भी इस लिस्ट में टॉप पर चल रहा है। पटना में बुधवार को 65 मरीज मिले हैं। वहीं अररिया में 26, सहरसा में 25, मधुबनी में 17, भागलपुर में 14, सुपौल में 13, गया और नालंदा में 10- 10, बांका और मुजफ्फरपुर में 9- 9, खगड़िया और सारण में 6- 6, भागलपुर व सुपौल में 20-20, नालंदा में 17, मुंगेर में 14, किशनगंज में 12, जहानाबाद में 10, अररिया, वैशाली व गया में 9-9, खगड़िया और सारण में 6-6, जहानाबाद और वैशाली में 5-5, समस्तीपुर और शेखपुरा में 4-4, बेगूसराय, दरभंगा, गोपालगंज, किशनगंज और मुंगेर 3- 3- 3- 3- 3, औरंगाबाद, भोजपुर, पूर्वी चंपारण नवादा, पूर्णिया, रोहतास और सिवान में 2- 2- 2- 2- 2- 2- 2 अरवल, जमुई, कैमूर, लखीसराय और मधेपुरा में 1- 1- 1- 1- 1 मरीज मिले हैं। वहीं बाकी के 5 जिलों में एक भी मरीज नहीं मिले हैं।
एक्टिव मरीजों की संख्या 1572
बता दें कि बीते 24 घंटे में 1 लाख 27 हजार 650 सैंपलों की जांच की गई। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1572 हो गई। वहीं रिकवरी रेट 98.35 है। बिहार मे अब तक कुल 8,28,614 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।