logo

हैवान पिता ने 7 साल के बेटे का सिर किया धड़ से अलग, चाकू से किए कई वार; वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

stabbed_with_knife.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के गोपालगंज से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक हैवान पिता ने अपने ही 7 साल के बेटे को चाकू से वारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि पिता ने स्कूल फीस मांगने पर मासूम का सिर धड़ से अलग कर दिया। उसने बच्चे पर चाकू से कई बार ताबड़तोड़ वार किया। इसके बाद आरोपी बच्चे का कटा सिर और चाकू हाथ में लेकर घूमने लगा। घटना भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर टोली चौतरवा गांव की बतायी जा रही है।

रिश्तेदार के घर गई थी बहनें
घटना को लेकर बताया गया कि जब यह दृश्य लोगों ने देखा तो आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन इसपर आरोपी ने चाकू लहराकर सभी को डराने की कोशिश की। बहरहाल, भीड़ ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद मालूम हुआ कि आरोपी की 2 बेटियां भी हैं, जो वारदात के समय रिश्तेदार के घर गई थी।हालांकि, आरोपी पिता ने पुलिस को जो बयान दिया है, उसमें कहा है कि उसे अपने कृत्य पर कोई पछतावा नहीं हैं। बताया गया कि आरोपी की पहचान अरविंद सिंह के रूप में की गई है। वह खाड़ी देश में मैकेनिक के रूप में कार्यरत था और करीब 1 साल पहले ही लौटा था।

जानकारी हो कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने वारदात को तब अंजाम दिया, जब घर पर कोई नहीं था। आरोपी के अनुसार, घटना के समय पत्नी इलाज के सिलसिले में गोरखपुर गई थी। जबकि उसकी दोनों बेटियां रिश्तेदार के घर गई थी। आरोपी ने कहा कि जब बेटे ने स्कूल फीस के लिए पैसे मांगे, तो उसे गुस्सा आ गया। इसपर उसने बेटे का सिर चाकू से काटकर शरीर से अलग कर दिया। आरोपी ने क्या बताया
वहीं, घटना के संबंध में आरोपी ने जानकारी दी कि मुझसे आर्थिक रूप से योगदान करने की उम्मीद की जाती है। क्योंकि ऐसी धारणा है कि मेरे पास बहुत सारा पैसा है। मैंने कुछ समय विदेश में काम किया है, लेकिन अब मुझे राहत मिली है। ऐसे में मुझे उसके लिए घर बनाने या संपत्ति खरीदने की जरूरत नहीं है। मुझे पता है कि अब मैं जाल में रहूंगा। 

इस मामले की जानकारी देते हुए भोरे की थानाध्यक्ष दीपिका रंजन ने बताया कि मामला तब प्रकाश में आया, जब आरोपी की एक बेटी ने देखा कि भाई का सिर लेकर पिता घूम रहा है। साथ ही उसके हाथ में खून से लथपथ चाकू भी है। फिर उसने भाई का सिर रहित शरीर देखा, जिसे देख आसपास के लोग भी हैरान हो गए।

हत्या का कारण स्पष्ट नहीं
हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात वाले घर को सील कर दिया है। इस मामले में आगे की जांच के लिए FSL की टीम को बुलाया गया है। इस मामले को लेकर हथुआ के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (SDPO) आनंद कुमार गुप्ता ने कहा कि अब तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Tags - Gopalganj Brutal Father Beheaded Son 7 yr old Died Murder Crime News Bihar News Latest News Breaking News