logo

गर्लफ्रेंड का सिर धड़ से अलग किया, हाथ में लिखा रिश्तेदारों का नाम; खूनी बॉयफ्रेंड का ऐसे खुला राज

beheadded.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के कैमूर में मदुरना पहाड़ी के पास सिर कटी युवती का शव गुरुवार को बरामद हुआ था। पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर लिया है। कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया है कि चैनपुर वार्ड नंबर दो पठान टोली निवासी सलीम कुरैशी के बेटे समीर कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है। इसका मृतक लड़की के साथ अफेयर था। इस युवक ने मदुरना पहाड़ी में युवती को बुलाकर धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी थी। उसके बाद भभुआ चकबंदी रोड स्थित गायत्री मंदिर के पीछे खंडहरनुमा घर के अंदर कुआं में युवती के सिर को फेंक दिया। 


पुलिस ने छह दिन बाद किया घटना का खुलासा
प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर युवक ने मदुरना पहाड़ी के पास युवती को बुलाया और गला काटकर उसकी हत्या कर दी थी। उसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए लड़की के हाथ में कागज लिखकर उसने रख दिया। कागज में लड़की के रिश्तेदारों का नाम लिखा था। इस तरह से आरोपी ने पुलिस को गुमराह किया जिससे अभियुक्त को पकड़ने में समय भी लग गया। लेकिन, मोबाइल की निशानदेही पर पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, गिरफ्तार प्रेमी को जेल भेजा जा रहा है। युवती के सिर को कुआं से बरामद किया गया है। घटना में प्रयुक्त एक धारदार चाकू व दो मोबाइल बरामद किया गया है। 


10 जनवरी को स्कूल पढ़ाने के लिए निकली थी युवती 
मदुरना पहाड़ी के गड्ढे में गुरुवार की दोपहर बाद बरामद युवती के शव बरामद हुआ था। मृत युवती चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर मिर्जा मोहल्ले के निवासी मीर शमीम अहमद की 21 वर्षीय पुत्री गुलबसा परवीन थी। मृतका की बहन खुशनुमा परवीन ने बताया कि गुलबसा परवीन चैनपुर में स्थित संस्करण विद्यालय में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी। चैनपुर में ही उसका ननिहाल भी है। दस जनवरी की सुबह वह विद्यालय में जाने के लिए अपने नानी के घर से निकली थी। इसके बाद वह नहीं लौटी। खुशनुमा परवीन ने बताया कि नानी के घर के लोग यह समझे कि वह अपने पिता के यहां होगी। पिता के घर के लोग यह समझे कि अपने नानी के घर होगी। इस वजह से उसकी खोजबीन नहीं की गई। 11 जनवरी की दोपहर बाद मदुरनी पहाड़ी के समीप से युवती का सिर कटा शव बरामद हुआ। शव बरामद होने की जानकारी मृतका के स्वजन को भी मिली, लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम था कि वह शव गुलबसा परवीन का है।