logo

सियासी संकट के बीच तेजस्वी का आया बड़ा बयान, कही ये बात..

tejaswai_nitish5.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार में सियासी उठापटक के बीच तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है। मीडिया रिपोट्स की मानें तो तेजस्वी यादव ने आरजेडी की विधायक दल की बैठक में कहा है कि तस्वीर जो भी हो हमें जनता के लिए काम करना है। हमने बिहार में लाखों लोगों को नौकरी दिलवाई। मैने गठबंधन धर्म को निभाया है। हमेशा नीतीश कुमार का सम्मान किया है। हमें कोई आपत्ति नहीं है, हम गठबंधन के साथ बने हुए हैं। जनता हमारी ताकत है। तेजस्वी ने कहा है कि जनता मालिक की ताकत से हम और आप हैं। अपने आदर्श को नहीं भुलना है अपने मालिक के लिए लड़ना है। बता दें कि राबड़ी आवास पर आरजेडी विधायकों की बैठक दोपहर 1 बजे से जारी है। बैठक में जाने से पहले विधायकों के फोन को बाहर रखने का आदेश दिया गया है। गौरतलब आज सुबह भी तेजस्वी का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में इतनी जल्दी हम तख्तापलट नहीं होने देंगे। 

विधायकों से परेड करा सकती है आरजेडी
सूत्रों का कहना है कि अगले 24 घंटे के भीतर नीतीश कुमार पाला बदलने वाले हैं। कहा जा रहा है 28 जनवरी को आरजेडी-जेडीयू की सरकार  कल गिरने वाली है। इसके साथ ही नीतीश एक बार फिर बीजेपी के साथ सरकार बनाएंगे और 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे। अगर नीतीश ऐसा करते हैं तो आरजेडी अपने विधायकों की परेड करा सकती है। सबसे बड़ी पार्टी होने के आधार पर सरकार बनाने का लिए राज्यपाल से बुलावे की मांग कर सकती है।