logo

नीतीश कुमार का भाव बताते हुए भावुक हो गये तेजप्रताप, कह दी यह बड़ी बात

tejpratap_photo1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार में सत्ता का समीकरण बदल चुका है। कल तक सत्तापक्ष में रहने वाली आरजेडी एक बार फिर से विपक्ष बन गई है। नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया और फिर राज्यपाल को जेडीयू, बीजेपी, हम और निर्दलीय मिलाकर कुल 128 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा। इस पर टिप्पणी करते हुए लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव का पहला रिएक्शन सामने आया है। तेज प्रताप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नीतीश कुमार का भाव बताते हुए उनपर जमकर निशाना साधा है। तेजप्रताप ने लिखा है कि तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का॥


बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में
तेजप्रताप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं,ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं,जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में,कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में,बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में,अपनों के भावों का क्या हुआ। तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का।


8 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे नीतीश
जेडीयू सुप्रीमो नीतीश कुमार शाम 5 बजे राजभवन में 8 मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री के रूप में विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी शपथ लेंगे। श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव, संतोष कुमार समन, सुमित कुमार सिंह, विजय कुमार चौधरी और प्रेम कुमार कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 2 उपमुख्यमंत्री और 6 कैबिनेट मंत्री शपथ लेंगे। नीतीश कुमार के साथ जनता दल (यू) के 3, बीजेपी के 3, हम पार्टी के 1 और 1 निर्दलीय विधायक शपथ लेंगे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\